पीएम श्री प्रियदर्शिनी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नेवरा के प्राचार्य दुष्यंत सोनी बने एसोसिएट एनसीसी अफसर

संवाददाता : ललित अग्रवाल

तिल्दा नेवरा :  पीएम श्री प्रियदर्शिनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत सोनी ने अफसर ट्रेनिंग एकेडमी, कामटी (महाराष्ट्र) से दो महीने का कठिन प्री-कमीशन कोर्स पूरा कर एसोसिएट एनसीसी अफसर के रूप में थर्ड ऑफिसर रैंक प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे नगर के लिए गर्व का विषय है।

मुश्किल ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया

दुष्यंत सोनी ने इस कोर्स के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए 400 शिक्षकों के साथ आर्मी ट्रेनिंग का कठोर प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, और नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से दिया जाता है। इस कठिन कोर्स को सफलतापूर्वक पास कर उन्होंने थर्ड ऑफिसर रैंक प्राप्त की, जो एनसीसी के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने और अनुशासन, देशभक्ति, और अच्छे नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए महत्वपूर्ण है।

सम्मान समारोह और बधाइयां

उनकी इस उपलब्धि पर नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी।

  • अनिल अग्रवाल (महामंत्री, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण)
  • लेमिक्षा गुरु डहरिया (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा)
  • विकास सुखवानी (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा)
  • सौरभ जैन (महामंत्री, भाजपा तिल्दा शहर)
  • मनोज निषाद (अध्यक्ष, शाला विकास समिति)

इन सभी ने दुष्यंत सोनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नगर के लिए गर्व का विषय है और इससे छात्र-छात्राएं प्रेरित होकर आगे बढ़ने का हौसला पाएंगे।

शाला परिवार और नगर की खुशी

प्राचार्य दुष्यंत सोनी की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और शाला विकास एवं प्रबंधन समिति ने गर्व व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह प्रशिक्षण छात्रों में अनुशासन, देशप्रेम, और कर्तव्यनिष्ठा जैसी आवश्यक विशेषताओं को विकसित करने में सहायक होगा।

एनसीसी के माध्यम से प्रेरणा

एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम, अनुशासन, और नेतृत्व जैसे गुण विकसित करने की दिशा में यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी। प्राचार्य दुष्यंत सोनी की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि यह उनके विद्यार्थियों और पूरे नगर के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!