चारामा :- पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में नगर में आस पास के हाट बाजारों में पुलिस थाना चारामा द्वारा गस्त सर्चिग चेकिंग बढा दी गयी है क्षेत्र में कानून सुरक्षा व्ययवस्था बनाये रखने सतत पेट्रोलिंग की जा रही है, थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं पुलिस टीम द्वारा दिन गुरूवार चारामा के साप्ताहिक बाजार का चेकिंग कर बाजार में आये सराफा व्यापारीयों एवं सदर बाजार चारामा के ज्वेलरी दुकान की चेकिंग किया गया जिसमें दुकान संचालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देते हुए अपने दुकान में सुरक्षा के मददेनजर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हिदायत दिया गया , अपने दुकान में जो कर्मचारी काम करते है उनके संबंध में पूरी जानकारी एकत्र कर जान पहचान के लोगों को ही काम पर रखने समझाईश दी गयी । दुकान के आस पास कोई भी अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पूलिस को अवश्यक रूप से देने कहा गया । इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति पुराने जेवरात बिक्री करने के लिये लाता है तो उसके बारे में पूरी पूछ परख कर लेवे यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देने निर्देशित किया गया । साथ आम जनता से अपील है कि आपके गांव नगर में कोई संदिग्ध अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देवे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS