चारामा में निकली भव्य तिरंगा बाइक रैली वन्देमातरम परिवार ने किया आयोजन

युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं आज़ादी के नायकों के लिए सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से चारामा में सोमवार को तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन वंदेमातरम परिवार के बैनर तले किया गया, उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर पूरे उत्साह एवं उमंग से भाग लिया, सर्वप्रथम सांस्कृतिक भवन कोरर चौक चारामा एकत्रीकरण हुआ, कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों  सतीश लाटिया , जिलाध्यक्ष भाजपा,  बृजेश चौहान जिला महामंत्री भाजपा, राजा पांडे जिलाध्यक्ष भाजयुमो, के हाथ से कारगिल के पूर्व सैनिकों  जगमोहन साहू, प्रकाश साहू, देव राम जैन, बालाराम जैन, राजेश जी  पुरषोत्तम जी, का सम्मान श्री फल एवं पुष्पहार से किया गया,

इसके पश्चात कोरर चौक से बाइक रैली का शुभारंभ हुआ, देशभक्ति गीतों की धुन में झूमते हुए रैली नेशनल हाइवे से एचपी पेट्रोल पंप होते हुए रामसप्ताह चौक से बस्ती में प्रवेश हुई जहां पे रैली का स्वागत किया गया, दुर्गा मंदिर होते हुए सदर बाजार से आरईएस कॉलोनी से रैली पुनः मेन रोड होते हुए भारत माता चौक पहुंची, इस बीच जगह जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा गुंजायमान रहा, भारत माता चौक पहुंच कर उपस्थित पूर्व सैनिकों, अतिथियों सहित उपस्थित जनों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा का विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात भारत मां की आरती की गई, बस स्टैंड में स्थित शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की प्रतिमा एवं शहीद गणेश कुंजाम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर वीर शहीदों को यादकर नमन किया गया, तत्पश्चात इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ,

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  प्यारे लाल देवांगन नगर अध्यक्ष चारामा, ओमप्रकाश साहू, विजय मंडावी, राजेंद्र गौर,रवि सिन्हा, हेमेंद्र बंटी ठाकुर, राजीव श्रीवास, चंदू शुक्ला, मनीष परिहार, राजेश पांडेय,  किरण नरेटी, नंदकुमार ओझा, महावीर सिन्हा, महावीर उसेंडी, सुशील निषाद अंकित जैन, लुमेश गिरी गोस्वामी, जय साहू, जयतु राम नायर, नागेश भोवते, सत्कार पटेल, संतोष नाहर, प्रताप सलाम,चन्द्रशेखर सोनकले, राधेश्याम, कोडप्पा योगेश साहू, संजय नेवला, बाबूलाल साहू, गुलजार विश्वकर्मा, जागेश्वर सिन्हा, अशोक देवांगन,  रूपेश सिन्हा,गोपाल साहू, भोजराज सोनी, स्वपन बोस, सुरेश सबनानी,रूपेश देवांगन, विजयेंद्र सिन्हा, करण निर्मलकर, केशव साहू, राहुल साहू, ललित साहू, शंकर सिन्हा, अशोक साहू, प्रकाश लोहले, कुलदीप मंडावी, गैंद लाल वर्मा, हरदेव बघमरिया,पुरषोत्तम सिन्हा, सिद्धू, भोजराज सिन्हा, परमेश्वर यादव, उदय कुमार सोनी, नंदकिशोर गौतम, धर्मेंद्र कुंजाम, तेजेश कुमार मेश्राम, ब्रह्मा मरकाम, अनिरुद्ध ठाकुर, कृष्ण कतलाम, घनश्याम भारद्वाज, संदीप राजपूत, नीरज खरे, दीपक सेन, रामभरोसा साहू, रामजी पोया, दिनेश सिन्हा, लोकेश बरसागढे दिनेश सिन्हा, यश कौशिक, हुमन यादव, धनंजय साहू, थानसिंह, शिवेंद्र गोटी, बिट्टू देवांगन, उत्तम गजेंद्र, दिनेश सिन्हा, योगेश साहू सहित सैकड़ों युवा एवं नागरिक उपस्थित रहे l

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!