रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ, जब मंत्री अपनी टीम के साथ राजधानी रायपुर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, मंत्री की गाड़ी की भिड़ंत एक पिकअप वाहन से हो गई, जिसके बाद उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में मंत्री रामविचार नेताम समेत अन्य लोग घायल हो गए हैं। मंत्री के बेहोश होने की सूचना है, जबकि उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद, सभी घायलों को रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना दिया गया।
सूचना मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। हादसे के बाद मंत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
यह घटना राज्य की राजनीति और प्रशासन में चिंता का विषय बनी हुई है। सरकार और जनता की ओर से मंत्री की त्वरित स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS