संवाददाता – मनोज ध्रुव
कांकेर :- अंतागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत ऐड़ानार में पंचायत स्तरीय त्रिदिवसीय शालेय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, ईस प्रतियोगिताअयोजन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि बद्रीनाथ गावड़े जनपद अध्यक्ष अध्यक्षता अनिल वट्टी सरपंच ग्राम पंचायत ऐड़ानार अमीर दास रावटे संकुल प्राचार्य सरण्डी , विशिष्ट अतिथि सुनील जैन उपसरपंच ग्राम पंचायत ऐड़ानार मोहन समरथ संकुल समन्वयक यशवंत नाग प्रधानाध्यापक मा.शा.बड़े धौंसा मंगल कोमरा प्रधानाध्यापक ग्राम ऐड़ानार, गायता नरेन्द्र हुपेंडी, ग्राम पटेल सुगदू हुपेंडी दिनेश दुग्गा एवं समस्त वार्ड पंच
,शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं समस्त ग्रामवासी ऐड़नार गायता पटेल के द्वारा पेन पुरखों को सेवा अर्जी कर खेल आरंभ किया मुख्य अतिथि बद्रीनाथ गावड़े उद्बोधन में बच्चों को खेल। भावना के साथ खेलने और हार होने पर निराश न होकर जीत का प्रयास करने के लिए कहा , मोहन समरथ समन्वयक ने कहा कि बच्चों की संपूर्ण विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है, छात्र छात्राओं खेल से संबंधित नियमों को पालन करना है,,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS