उत्तर बस्तर कांकेर 23 जनवरी 2023 :-जिले के बेरोजगार युवकों का भविष्य को बेहतर बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने रोजगार एवं स्व-रोजगार की संभावनाओं से युवाओं को सक्षम बनाने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में 30 सीटों में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर में 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे से काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इस प्रशिक्षण में जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। वे कक्षा 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, 04 पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ्स्, निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 52