Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने आज से ही काम पर लौटने का फैसला लिया. बताया जा रहा कि पटवारियों की मांग पर बनी सहमति बन गई है. मंत्री टंकराम ने कहा, सभी पटवारी आज से काम शुरू करेंगे
मंत्री टंकराम ने कहा, भुइयां एप मामले में भी चर्चा हुई है. गलती अपने से नहीं करते हैं. इस पर भी सुधार किया जाएगा. वहीं तहसीलदारों के 22 तारीख तक आश्वासन को लेकर मंत्री ने कहा, वो काम पर लौट गए हैं. मांग पर सहमति बनी है, वो काम करेंगे. वहीं पटवारी संघ ने बताया कि मंत्री से बातचीत हुई है. मांगों पर सहमति बनी है, लेकिन अभी तूता स्थित धरना स्थल जाएंगे. सभी साथियों से बातचीत करेंगे, इसके बाद हड़ताल समाप्त होगी. फिलहाल हड़ताल समाप्त कर रहे हैं.
‘मुख्यालय निवास की बाध्यता की जाए’
इसके अलावा पटवारियों की मांग थी कि वेतन विसंगति दूर कर वेतन में बढ़ोतरी की जाए। वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ते दिए जाएं। स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक की जाए। पटवारियों को मुख्यालय निवास की बाध्यता से मुक्त रखा जाए। बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं की जाए। इन्हीं प्रमुख मांगों के साथ ही 32 मांगों के निराकण की मांग पटवारी कर रहे थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS